पाली। जिले कि बेटी शिवानी सरगरा का चयन भूटान में 27 से 30 मई तक होने वाले पेसापालो एशिया कप के लिए हुआ है।जिससे पहले भी वह राजस्थान से राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुकी है वह राजस्थान टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं।
पेसापालो को फिनिश बेसबॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह फिनलैंड का राष्ट्रीय खेल है। पाली जिले में हुए नेशनल में शिवानी सरगरा ने टीम की कप्तानी करते हुए टीम को कांस्य पदक जितवाया था।वहीं हरियाणा में भी टीम को कांस्य पदक प्राप्त करवाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया था।उसी के स्तर पर भूटान में होने जा रही एशियन चैंपियनशिप के लिए पाली जिले की बेटी का चयन किया गया।राजस्थान पैसापलो संघ के सदस्यों द्वारा अग्रिम शुभकामनाएं दी गई व बेटी के हौसले को बढ़ाया।
पेसापालो एशिया कप में भारतीय टीम से खेलेगी पाली जिले की शिवानी सरगरा
