अरुण बैरवा सुमेरपुर 9461830820

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या पर मुस्लिम समाज ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति से की आतंकियों को फांसी देने की मांग

सुमेरपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या पर सुमेरपुर मुस्लिम समाज ने आक्रोश जताते हुए घटना की निन्दा की। बुधवार दोपहर मुस्लिम समाज के लोग पोस्ट आफिस रोड़ स्थित जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए। जहां से मोहम्मद जमाल कुरैशी सदर मदीना मस्जिद और सरदार खान पठान सदर इस्लामिया जामा मस्जिद के नेतृत्व में जुलूस के रुप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। जुलूस में समाजबंधु पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। समाजबंधुओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से संपूर्ण मुस्लिम समाज आहत हैं। इस कायराना हमले की मुस्लिम समाज पूरजोर निंदा करता है। हत्या के दोषी आतंकियों को सख्त से सख्त सजा के रुप में फांसी देने की मांग की। इस मौके पर मौलाना अलीमुदिन, मो• साबीर सिलावट, मो• यूनुस, मो•आरीफ, मो•असलम, शेर मोहम्मद, मो• इकराम, मो• फिरोज समेत मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *