अपनी ही जमीन के म्यूटेशन को लेकर दर दर भटकने को मजबूर वृद्ध, डीएमआईसी मीणा को सोपा ज्ञापन,,,,

पाली,,
पंचायत समिति रोहट जिला पाली के कार्यालय ग्राम पंचायत रोहट में मंगलवार को डीएमआईसी परियोजना के तहत राजस्थान में जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र कि समिक्षा बैठक में गांव निम्बली, रोहट तहसील निवासी विजयराज के नेतृत्व में ग्रामवासीयो ने DMIC अधिकारी निलिमा मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही अपनी जमीन का म्यूटेशन दिलाने की मांग रखी। इस पर नीलिमा मीणा ने विजयराज की मांग को गहनता से सुनते हुए जल्द ही समस्या के निस्तारण करने को लेकर ग्रामवासीयो को यह आश्वासन दिया गया है जल्द आपकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। निम्बलि निवासी विजयराज उर्फ भप्पाराम ने बताया की उनकी जमीन मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र अंतरगत आती है जो की बरसो से वहा रह कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है उनका दूध का व्यापार है और उनके यहा 100,से 150 के करीब पशुओ (गाय व भैसो) का बाडा बना हुआ। ओर वे दूसरी जगह स्थापित नही कर सकते जिसको यथावत रखने के कारण उन्होंने न्यायलय मे अर्जी लगा रखी है ताकि उन्हें वही यथावत रहने की अनुमति मिल सके उनके साथ अन्य ग्रामवासियों ने भी अर्जी लगा रखी है। जिसका ज्ञापन ग्रापंचायत में बैठे अधिकारिय व DMIC को दिया गया। बता दे विजय राज अपनी जमीन के म्यूटेशन के लिए पिछले 2 साल से भटक रहे हैं इन दौरान उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों, जिला कलेक्टर, संबंधित विभाग के मंत्री, 2 बार प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अपना दर्द बता चुके है। कोर्ट में भी अर्जी लगाई , कोर्ट ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथी विजय राज को अपनी जमीन का म्यूटेशन देने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी भी कोर्ट के इस आदेश को नहीं मान रहे। अब देखना ये है कि प्राथी को अपनी जमीन के म्यूटेशन के लिए ओर कितना भटकना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *