छात्र संघ चूनाव बहाली की मांग को लेकर 4 छात्रों ने किया अनूठा प्रदर्शन,छात्रों ने आरएसएस की ड्रेस पहनकर छात्र हित में लोकतांत्रिक आवाज को बुलंद किया, भाजपा सरकार सिर्फ आरएसएस की बात ही सुनती है, इसलिए उनकी ड्रेस पहनकर किया प्रदर्शन:

अरुण बैरवा सुमेरपुर


छात्र संघ चूनाव बहाली की मांग को लेकर 4 छात्रों ने किया अनूठा प्रदर्शन,छात्रों ने आरएसएस की ड्रेस पहनकर छात्र हित में लोकतांत्रिक आवाज को बुलंद किया, भाजपा सरकार सिर्फ आरएसएस की बात ही सुनती है, इसलिए उनकी ड्रेस पहनकर किया प्रदर्शन:

 30 जुलाई 2025: छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के छात्र नेता महेन्द्र चौधरी तथा राजस्थान यूंनिवर्सिंटी के छात्र नेता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में संपूर्ण राजस्थान मे ‘छात्र चेतना यात्रा’ निकाली जा रही है छात्र चेतना यात्रा को छात्रों यूवाओं सहित प्रत्येक वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है। युवा छात्र नेता पवन नंदीवाल ने बताया कि जयपुर से शुरु हुई छात्र चेंतना यात्रा बुधवार को पाली पहुचने पर Nsui प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा के नेतृत्व में बड़़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने छात्र चेतना यात्रा का जोरदार स्बागत किया। इस मौंके पर जिला कलेकट्रेट कार्यालय पाली के समक्ष जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के छात्र नेता महेन्द्र चौधरी तथा राजस्थान यूंनिवर्सिटी के छात्र नेता अभिषेक चाँधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ड्रेस पहनकर अनूठा प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से पूरे राज्य में अविलम्ब छात्र संघ चुनाव करवाने की घोषणा करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने भाजपा सरकार की हउधर्मिता के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
छात्रो को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता महेंद्र चौंधरी ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस’ की बात ही सुनती हैं, इसलिए उनकी ड्रेस पहनकर छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग की गईं हैं। उन्होंने कहा छात्रसंघ चुनाव छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज को बुलंद करने तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। छात्रों के भविष्य एवं उनके हितों को देखते हुए, छात्रसंघ चुनावों को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाना चाहिए।

छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार को दमनपुर्वक छात्रों के अधिकारों को कुचलने की बजाय छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए क्योंकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव है और छात्र संघ चुनाव से यूवाओं को राजनीति में आगे बढ़नै का अवसर मिलता है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले यह वादा किया था कि अगर भाजपा सत्ता में आइ तो छात्र संघ चुनाव करवाए जाएंगे, लेकिन अब सरकार अपने वादे से पूरी तरह मुकर गईं हैं, जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। राजस्थान में भाजपा सरकार को छात्र संघ चनावों में अपने छात्र संगठन की बुरी तरह से हार का इनपुट मिलने के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं करवाकर छात्रों के साथ भारी अन्याय किया जा रहा है। भजनलाल सरकार की तानाशाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अगर शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव बहाली की घोषणा नहीं की गईं तो छात्रों द्वारा पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR

इस अवसर पर युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी,nsui पाली पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर चौधरी, पूर्व में जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह कुंपावत, Nsui प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष राकेश संवषा, छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह , छात्रसंघ जिला संयोजक विकास राठौड़, असगर खत्री ,योगेश खोरवाल, राकेश देवासी, भरत सिंह भाटी, प्रेम मीणा, नरेश चौधरी, राहुल भाटी , ऋतिक सोनी ,हरीश चारण, संजय चौधरी, विनोद चावला ,प्रमोद गर्ग, अर्जुन सिसोदिया, विशाल , अजय कच्छवाहा ,राज,मनीषा, आदि बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *