शिव की पूजा अर्चना के साथ जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने जिले की जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की

पाली।15 अगस्त 2025 को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करने का एक अनूठा उदाहरण पेश किया।

सुनील भंडारी ने बहुत ही रहस्यात्मक तरीके से अपने जिला टीम में घोषित किए जाने वाले पदाधिकारी सदस्यों सहित अपने सभी मंडल अध्यक्षों को ओम आश्रम जॉर्डन में स्थित शिव मंदिर में बुलाया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बालावत, जिला चुनाव प्रभारी करण सिंह नेतरा सहित आमंत्रित सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक शिव जी का अभिषेक कर भजन कीर्तन किया। पूरा माहौल भक्तिमय होने तक रहस्य बना रहा। तत्पश्चात ओम आश्रम जाडन के विद्यालय भवन के हॉल में बैठक आयोजित कि जिसमें जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बालावत व चुनाव प्रभारी करण सिंह नेतरा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति निष्ठा, समर्पण व संगठन के रीति नीति के बारे में संबोधित किया, तथा सभी मंडल अध्यक्षों का बहुमान किया। उसके बाद ओम आश्रम के संत शिरोमणि महेश्वरानंद महाराज व फुलपूरी जी महाराज का बैठक में पधारपरण होने पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया और उसी समय जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने मंच पर संतो के सानिध्य में एक-एक कर पूरी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा की शरुआत की व घोषणा के साथ ही नवनियुक्त जिला पदाधिकारीओं व सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर जिला प्रभारी व चुनाव प्रभारी ने नियुक्ति पत्र देकर स्वागत सत्कार किया। जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने घोषणा के दौरान बताया की मेरी जिला कार्यकारिणी में पाली जिले में स्थित सभी जाति वर्गों को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टी पदाधिकारी व नेताओं से चर्चा कर सर्व स्वीकार्य कार्यकारिणी की घोषणा की । सुनील भंडारी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी की घोषणा सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में तथा लाइव प्रसारण के दौरान घोषणा कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया।
सुनील भंडारी ने अपनी कार्यकारिणी में तीन महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष, आठ मंत्री सहित कुल 44 पदाधिकारीओं सहित 92 लोगों की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *