श्रीसमस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा की आम सभा संपन्न

सुमेरपुर/खांगडी। श्रीसमस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा की आम सभा सुमेरपुर उपखंड के खांगडी गांव स्थित श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण में महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया। साथ ही 6 अप्रैल 2025 को आयोजित राम नवमी मेले के समापन का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान चढ़ावे की राशि समय पर संस्था में जमा नहीं करवाने वाले भामाशाहों का मुद्दा भी समाज के समक्ष रखा गया।

वार्षिक मेले से पूर्व मंदिर के दीपक-धूप एवं पूजा राशि ₹101 तय की गई। महासभा के अंतर्गत आने वाले सभी पारा-परगनाओं के उपाध्यक्षों को विभिन्न गांवों के मुखिया व चौधरी से संपर्क कर राशि एकत्रित कर महासभा तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। मंदिर जीर्णोद्वार को लेकर आगामी बैठक में सामूहिक निर्णय लेकर रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार ने समाज को एक सूत्र में संगठित होकर महासभा के नेतृत्व में समाज उत्थान में सहयोग देने का आह्वान किया। महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी ने मंदिर जीर्णोद्वार को लेकर संयोजक व सदस्यों का चयन करने का सुझाव रखा।

कार्यक्रम में नव-नियुक्त खांगडी पारा अध्यक्ष खेताराम परिहारिया का महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी, सताविया पारा अध्यक्ष भंवरलाल परमार एवं सचिव प्रभुराम राठौड़ ने माला पहनाकर सम्मान किया।

वहीं, सुमेरपुर-शिवगंज शिक्षा समिति द्वारा आगामी 13 सितम्बर 2025 को श्री काम्बेश्वर महादेव काना कोलर में आयोजित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्रिका वितरण भी किया गया। संस्था अध्यक्ष जगदीश परिहार के नेतृत्व में सदस्यों ने खांगडी पारा अध्यक्ष खेताराम परिहारिया एवं पारा के आठ गांवों को न्योता सौंपा।

बैठक में आयोजित सामूहिक विवाह को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर महासभा पूर्व अध्यक्ष जीवाराम परमार (बाली), खीमाराम परमार, एडवोकेट संजय गहलोत, उपाध्यक्ष थानाराम, पुखराज चौधरी, जीवाराम गहलोत, मोहन बोराणा, लादूराम भाटी, गणेशराम परिहार (नाडोल) समेत समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।

साथ ही कन्हैयालाल पंवार, पोकरराम परमार, कालूराम पंवार (पाली), रमेश राठौड़, नेनमल बोराणा, कुंदनमल परमार, राजाराम परिहार, पदमाराम सोलंकी, सुरेश परमार, हीराराम सोलंकी समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

अंत में महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *