खैरवा में ईद मिलादुन्नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया

Oplus_16908288

खैरवा। पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी का जश्न खैरवा गांव में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड पाली के उपाध्यक्ष वज़ीर खान कायमखानी ने बताया कि ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया।

अंजुमन गुलशने तेयबा कमेटी के सदर अब्दुल हमीद और नायब सदर की ओर से आए हुए मेहमानों और समाजसेवियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमान सुरेश देवाराम धर्मावत, श्रीमान जबर सिंह राजपुरोहित, श्रीमान भगवत सिंह भाटी, श्रीमान कन्हैया लाल मेवाड़ा, आरआई साहब श्रीमान भरत सिंह, पटवारी श्रीमान ब्रजपाल सिंह, पाली सदर सीआई श्रीमान सहदेव चौधरी, खैरवा चौकी प्रभारी श्रीमान नरपत सिंह, मुस्लिम समाज के सदर जनाब हाजी बुदु खान, जनाब लतीफ खान, जनाब हाजी हनीफ खान पठान, रज्जब खान, गफ्फार खान, अनवर भाटी, आरिफ खान, मोहम्मद शरीफ, शाहरुख खान पठान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अंजुमन गुलशने तेयबा कमेटी की ओर से गांव के समाजसेवियों और मेहमानों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर खेल जगत और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम समाज के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *