वूशु खेल में बेटियों का रहा दबदबा, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

पाली। पाली जिला वूशु संघ की ओर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 4 अगस्त को अम्बेडकर सर्किल स्थित वूशु कार्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गौड़ और जिला वूशु अध्यक्ष नरेंद्र फुलवरिया का स्वागत हमजा जिम ट्रेनर मोहम्मद जावेद ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जिला वूशु सचिव मोहम्मद आसिफ ने 2025 वूशु एजेंडा खिलाड़ियों और अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

समारोह में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। जिन खिलाड़ियों का सम्मान हुआ उनमें मोहम्मद आकिल, हिमांशु खटोर, लक्ष्मण चांवरिया, निकिता पांडे, मोहम्मद अरसलान, सुहाना, नूर उल ऐन, डायमंड जीरावाला, मिस्बाह हुसैन, हिमांशु साधवानी, बाल गोपाल सिंह और तनुश्री प्रजापत शामिल रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बेटियों की बढ़ती उपलब्धियों को जिले का गौरव बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *