पाली। प्रजापति महासेना के मीडिया प्रभारी अशोक राठौलिया मामावास एवं प्रजापत समाज नवयुवक मंडल, महात्मा गांधी कॉलोनी, पाली के मीडिया प्रभारी रमेश खरेडिया ने बताया कि 4 सितंबर 2025, गुरुवार को शाम 8 बजे प्रजापत समाज नवयुवक मंडल, महात्मा गांधी-रामदेव रोड, पाली की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी गोरधन जी प्रजापत (बेरा) आऊवा को कांग्रेस का जिला महासचिव बनने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गोरधन प्रजापत का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर नवयुवक मंडल महात्मा गांधी कॉलोनी के अध्यक्ष घीसूलाल ब्रांधना, देवाराम छापरवाल, श्रीयादे प्रजापत माताजी नवपट्टी मंदिर मिल गेट के अध्यक्ष बस्तीमल ब्रांधना, कोषाध्यक्ष भैरूलाल हिकोड़िया, कोटवाल पेमाराम हाटवा, ओमप्रकाश ब्रांधना, भंवरलाल राठौलिया, प्रजापति प्रवासी संस्थान श्री श्रीयादे माता मंदिर कृष्णा नगर के सचिव मूलाराम जलवाणिया, प्रजापति महासेना अध्यक्ष मुकेश हाटवा, भावेश ब्रांधना, महेंद्र जाजपुरा, दुर्गेश बेरा, प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के प्रचार मंत्री नगराज मनोरिया, शंकरलाल मुलेरा, गिरधारीलाल भाणा, रामचंद्र, पारस सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।