पाली। जश्ने ईद मिलादुन्नबी और बराए इसाले सवाब का एक भव्य कार्यक्रम पाली में 18 सितम्बर 2025, दिन गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन इशा की नमाज के बाद शुरू होगा।
इस मौके पर मुकरीर-ए-खुसूसी मुफ़्ती मोहम्मद हसन रज़ा साहब (मेड़ता सिटी) अपनी रूहानी तकरीर पेश करेंगे। वहीं मेहमान-ए-खुसूसी मौलाना मोहम्मद अली महमूदी साहब किब्ला (बसानी, नागौर शरीफ) भी तशरीफ लाएंगे।
ख़ुसूसी वाज़तरीन में मौलाना मोहम्मद अयान आशरफी साहब (पाली) सहित अन्य उलमा-ए-कराम के बयान होंगे।
.खुसुसी नात खा. मोइनुद्दीन ईस्माइली,फिरोज अशरफी, तौफीक रजा वह पाली के दीगर नात खा तसरीफ लहेगे
यह कार्यक्रम हबीबी मस्जिद के पीछे, तेली कॉलोनी, मंडिया रोड, पाली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की शिरकत की उम्मीद है।
यह आयोजन मरहूम सोहेल ग़ोरी पुत्र मोहम्मद हुसैन ग़ोरी के इसाले सवाब के लिए किया जा रहा है।
आयोजकों ने तमाम अकीदतमंदों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शरीक होकर इस मुबारक मौके का सवाब हासिल करें।