पाली। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक लोडिंग टैक्सी ड्राइवर ने ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर हमला कर दिया। घटना के बाद गुस्साए करीब 200 ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने कामकाज बंद कर दिया। इससे पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में सन्नाटा पसर गया।
कैसे भड़का विवाद?
सूर्या कॉलोनी निवासी व्यापारी खुशवीरसिंह पुत्र मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बैठा था। दोपहर 12:30 बजे गजानंद रास्ता निवासी जिलशाद पुत्र मोहम्मद शाबिर कपड़े की गांठें लेकर आया।
व्यापारी ने गांठें एक ओर रखने को कहा।
इस पर ड्राइवर भड़क गया।
गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।
स्टाफ ने बीच-बचाव किया, लेकिन जाते-जाते ड्राइवर ने धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जिलशाद को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कारोबारियों ने जताया गुस्सा
घटना के विरोध में करीब 200 व्यापारी कामकाज छोड़कर सड़क पर उतर आए। ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन अध्यक्ष हिम्मत भाटी ने कहा –
“यह कोई पहली बार नहीं हुआ। आए दिन ऐसे विवाद होते रहते हैं। जरूरत है कि लोडिंग टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी चर्चा करें और तय करें कि गोदाम में गांठें केवल निर्धारित जगह पर ही रखी जाएं।”