पाली।सेंट्रल एकेडमी स्कूल, नयागांव की प्रतिभाशाली छात्रा स्राग्वी सोलंकी ने 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता (14 से 17 सितम्बर तक आयोजित) में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल अपने नाम किए।
अंडर-14 प्रतियोगिता में स्राग्वी ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया, जिसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
विद्यालय की प्रिंसिपल महक सांखला और कोच भवानी बालवंशी ने इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उनकी मेहनत और सफलता से विद्यालय, गुरुजन एवं माता-पिता का नाम गौरवान्वित हुआ है।