पाली।2025 में होने जा रही बेसबॉल महिला एशिया कप की सलेक्शन ट्रायल पंजाब के संगनूर में दिनांक 8 मार्च व 9 मार्च 2025 को रखी गई है l जिसमें की बेसबॉल खेल में नेशनल खेली हुई महिला खिलाड़ियों को एशिया कप की ट्रायल के लिए पूरे भारतवर्ष से आने के दिशा निर्देश इंडिया बेसबॉल फेडरेशन द्वारा दिए गए है जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी दो महिला खिलाड़ी,हेमलता पटेल, जया पंवर जो कि पाली जिले की निवासी है और बेसबॉल की नेशनल प्लेयर रह चुकी है वे आज सुबह पाली से रवाना हो गई है। जया पंवार कई बार नेशनल खिलाड़ी रह चुकी है वहीं हेमलता पटेल जो खेलो इंडिया विंटर गेम में राजस्थान टीम की कप्तान के तौर पर राजस्थान टीम को ब्रॉन्ज मेडल भी दिलाने में योगदान रहा है और इसी के साथ वे कई बार नेशनल भी खेल चुकी हैं।दोनों ही महिला खिलाड़ी द्वारा पाली जिला बेसबॉल संघ के जूनियर खिलाड़ियों को भी आगे नेशनल की व स्टेट की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है ।पाली जिला बेसबॉल संघ की ओर से दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।
बेसबॉल एशियन कप की ट्रायल के लिए पाली की दो महिला खिलाड़ी रवाना
