पाली,,,
नवरात्रि पर्व पर इस वर्ष मुकुंद विहार नवयुवक मंडल आयोजक समिति द्वारा प्रथम बार नौ दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाएं और युवा डांडिया की धुन पर माँ शक्ति की आरधना के साथ प्रतिदिन थिरक रहे हैं। मुकुंद विहार नवयुवक मंडल आयोजक समिति के देवेंद्र कच्छवाह नें बताया कि प्रथम बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में समिति द्वारा विशेष तैयारियों के साथ गरबा और डांडिया रास के लिए विशेष बैठक और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है। महोत्सव में रंग-बिरंगे परिधान और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं, युवक-युवतियाँ डांडिया की थाप पर थिरकते हुए प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी प्रदान कर रहे है। युवा, बुजुर्ग, बच्चे महिलाएं और युवतियाँ भी बढ़- चढ़कर इसमें भाग ले रही हैं। इस रंगारंग उत्सव में पारंपरिक वस्त्रों के साथ सभी गरबा ताल से ताल मिलाकर कर रहे हैं। प्रथम बार मुकुंद विहार महिला मंडल भी इस आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। आयोजन समिति का कहना है कि नवरात्रि का पर्व सांस्कृतिक पहचान हैं,जो समाज में आपसी एकता, उत्साह और आनंद का संदेश देते हैं। यह भव्य धार्मिक आयोजन मुकुंद विहार की सामुदायिक गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहा है ।मौहल्लेवासियों का कहना है की गरबा एक ऐसा आनंदमय उत्सव है, जो लोगों को सांस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही यह भावनाओं तथा अपनेपन को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम, डांडियों की खनक ,और माँ दुर्गा की आराधना के साथ थिरक रहे है मौहल्लेवासी,,,
