पाली। शहर के मंडिया रोड स्थित शिवनगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंद कमरे से दो मासूम बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर स्थानीय निवासी शेरू दातार, नफीस कादरी और आफताब रंगरेज ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे का ताला तोड़कर दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह घटना पहले भी कई बार हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चों के माता-पिता पाली शहर में ही स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं और काम पर जाते समय बच्चों को कमरे में बंद कर देते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के समय बच्चों की मां और पिता दोनों फैक्ट्री में काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा फैक्ट्री में सूचना दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही बच्चों की मां मौके पर पहुंची। मां ने पुलिस को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा नहीं की जाएगी।
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए माता-पिता को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हिदायत दी। वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने भी बच्चों की काउंसलिंग की। स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
