हिंदी गीत “जिंदगी के रंग” होगा 10 जनवरी को रिलीजपाली के युवा संगीतकार केके जांगिड़ द्वारा बनाया गया हिंदी गाना “जिंदगी के रंग” 10 जनवरी को होगा रिलीज

पाली। केके जांगिड़ द्वारा बनाया गया हिंदी गाना “जिंदगी के रंग” होगा 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा । इस गाने में के के जांगिड़ और योजना ने आवाज दी है और इस गाने का संगीत भी के के जांगिड़ ने दिया है । गाने के बोल के के जांगिड़ ने लिखे है। गाने की पूरी मिक्सिंग मिक्स शानू द बेडरूम स्टूडियो में हुई है । इस गाने पोस्टर डिजाइन मनीष कछवाह और गाने की रिकॉर्डिंग कंचन स्टूडियो पाली में हुई है।

गाने का वीडियो निर्देशन और एडिट एम शादिक शान ने किया है।

के के जांगिड़ संगीत निर्माता के रूप में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म, एड वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में काम किया है, राजस्थानी संगीत बनाए हैं तथा रेड एफएम गुजराती द्वारा आयोजित मोबाइल फिल्म प्रॉजेक्ट 2024 में “सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड जीता है। गाना “के के जांगिड़” के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज होगा। जांगिड़ मूल रूप से पाली से है और उन्होंने संगीत बनाना यूट्यूब से सीखा है। उनके द्वारा बनाए हुए राजस्थानी गीत “सारंगी (राजस्थानी संगीत न. 9)” इंस्टाग्राम पर काफी वायरल है और अब केके जांगिड़ और उनकी टीम हिंदी भाषा में पूरी एल्बम रिलीज कर रही है।

……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *