हाशमी बने RSFI जिला सचिव, पाली रोलर स्केटिंग को मिली नई पहचान

पाली। राजस्थान रोलर खेल संघ के तत्वावधान में 4 जनवरी को RSFI जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला रोलर स्केटिंग संघ के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान रोलर खेल संघ के महासचिव श्री मनजीत सिंह गहलोत, अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह देवरा, कोषाध्यक्ष श्री मिजान हाफिज सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
राजस्थान रोलर खेल संघ द्वारा पाली जिला रोलर खेल संघ को पत्र जारी कर मोहम्मद हाशमी को जिला सचिव (RSFI) के पद पर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर जिले के खेल प्रेमियों और संघ पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रोलर स्केटिंग संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता रुई थुरानी सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पाली आगमन पर जिला रोलर खेल संघ की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पीयूष दिनकर, अब्दुल रऊफ, कुलदीप सिंह, इमरान खान, भवानी सिंह, तरुण शर्मा, शाहनवाज (शानू), जोगेंद्र सिंह (शारीरिक शिक्षक), इलियास गोरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *