बेसबॉल संघ ने खेल दिवस पर आयोजित की खेल प्रतियोगिता,समाजसेवी महेचा रहे मुख्य अतिथि,,,,

बेसबॉल संघ ने खेल दिवस पर आयोजित की खेल प्रतियोगिता,,
मुख्य अतिथि के रूप में आए महेचा ने मारे शॉट,,,

पाली जिला बेसबॉल संघ ने खेल दिवस व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यांचन्द की स्मृति के उपलक्ष् में पाली के सुल्तान स्कूल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान व सचिव दिनेश कुमार ने बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति प्रेम सिंह महेचा,नरपत दवे,पूर्व पार्षद त्रिलोक चौधरी,पार्षद अशोक शर्मा,डॉक्टर दिलीप सिंह,सुनील यादव,मोजुद रहे | प्रतियोगिता का उद्घाटन महेचा बेस बोल बल्ले से शॉट मार कर प्रतियोगिता की शुरूवार की। अपने उदभोषन में महेचा ने खिलाड़ियों को कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल का होना जीवन में बहुत जरूरी है। खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से खेले। खेल में हारने वाला खिलाड़ी को निराश नही होना चाहिए । उससे और मेहनत करके जितने वाले खिलाड़ी से आगे बढ़ना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 8 बालक और 6 बालिकाओं कि टीमों ने भाग लिया। बेसबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अड्राइड नॉलेज स्कूल प्रथम रही तथा जीपीस द्वितीय वह तीसरे स्थान पर सेपेट रही। तो वही बालिका वर्ग में जीपीएस प्रथम या अ ड्रॉयड नॉलेज स्कूल द्वितीय तीसरे स्थान पर सेपेंट स्कूल रही तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हेमलता पटेल और युगल कुपावत व रजत सिंह खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इस मौके ,संदीप चंदेलिया, किरण ,किर्ति, रोहित, विजय शर्मा, ईश्वरी भाटी , जगदीश , हर्षिता परिहारआदि खिलाड़ी मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *