बीजेपी युवा नेता भंवरनाथ योगी ने दीप प्रचलित कर अंतर्राष्ट्रीय लाखोटिया भजन संध्या की हुई शुरुआत,.अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायको ने की शिरकत,,
पाली,, लखोटिया महादेव के दरबार में सावन के अंतिम सोमवार को लखोटिया महादेव मेला मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार शाम को लखोटिया गार्डन के रंग मंच पर राष्ट्रीय स्तर की भजन संध्या एक शाम लखोटिया महादेव के नाम आयोजित हुई । भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष और बीजेपी के युवा नेता भंवरनाथ योगी ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की। भजन संध्या में भजन गायक अशोक झुरिया ने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए देवी मां का तो रमेश माली द्वारा देशभक्ति के साथ शिव भजन गाया। भजन संध्या में पहुंचे एक से एक ख्याति प्राप्त महेंद्र सिंह राठौड़, आशा वैष्णव ,छोटू सिंह रावना, कुशल बाहरठ, भजन से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भीड़ इतनी हो गई कि वीआईपी पंडाल शुरुआत में ही खचाखच भर गया और ऐसी बनी स्थिति में रात 10:00 बजे ही प्रवेश द्वार को बंद करना पड़ा । संस्थापक एवं अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा मेला संयोजक राकेश भाटी रमेश कर्णावत के नेतृत्व में कार्यक्रम के बीच में अतिथियों का साफा व माला पहनकर उनका स्वागत भी किया गया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भंवरनाथ योगी ने हजारों की संख्या में मेले में पहुंचे श्रोताओं को भगवान की भक्ति से ही मोक्ष प्राप्ति और अपनी भाषण में आने वाले विधानसभा चुनाव में पाली से चुनाव लडने और जनता की सेवा करने की बात कही। मंच संचालन ओम आचार्य व प्रमोद परिहार ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आई हवेली की गादी पति आशा बाई के द्वारा सहयोग के रूप में एक लाख ग्यारह हजार रूपये की नगद सहयता राशि मेला कमेटी को दी। अतिथि के रूप में अतिथि के रूप में पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख , पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, बीजेपी के कांति लाल ओझा, समाज सेवी राजकुमार सावलेचा का भी मेला कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। निर्णय कमेटी में रामदेव गोड ,दीपक पवार मनोहर सिंह राजपुरोहित शैलेंद्र सिंह तवर ने निभाई। शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी सहित भारी मात्रा में रात भर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी देते रहे।