विधायक पारख पर सभापति रेखा भाटी ने फिर साधा निशाना,,,रोते हुवे बोली नेताजी ने मेरी भक्ति पर लगाए सवालिया निशान,,,।में खुब रोई,महादेव ने कहा तो कुछ नहीं बोलना जवाब मैं दूंगा,,
पाली,, लखोटिया महादेव भजन संध्या में विधायक ज्ञानचंद पारख के चले जाने के 2 घंटे बाद पाली नगर परिषद सभापति रेखा भाटी रंगमंच पर भाषण देते देते भावुक हो गई और उन्होंने अपने ही पार्टी के पाली विधायक ज्ञान चंद पारख पर रोते हुवे कहा की नेताजी ने मेरी भक्ति पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि तेरे महादेव भूतनाथ के भविष्य तक का पता नहीं इसलिए वह मंच पर आना नहीं चाहती थी लेकिन संस्थापक नेमीचंद देवड़ा के आग्रह पर मैं मंच पर आई मेरी भक्ति पर सवालिया निशान पर मैं खूब रोइ तो महादेव ने कहा तुझे कुछ नहीं बोलना उसका जवाब मैं दूंगा उन्होंने कहा कि प्यार पानी की प्यास मिटाने के लिए हमने जयपुर पदयात्रा की सोचा था ब्यावर तक कोई आकार पत्र ले लेगा लेकिन हमारा जयपुर जाना ही लिखा था इस बीच उन्होंने अपनी मार्मिक बात कहते हुवे कहा की इस सफर में पैरों में छाले पड़ गए लेकिन हार नही मानी। नेताजी ने हमारे शहर को 29 सालों से पीछे धकेल हुआ है। 25 साल में पानी तो नहीं आया पर कई बार पानी की ट्रेन जरूर आई। हम जनता के हित में जयपुर गए किसी को नीचा दिखाने हमारा मकसद नहीं था । अपने मार्मिक भाषण के समय पाली सांसद पीपी चौधरी, सुनील भंडारी , राकेश भाटी नेमीचंद देवड़ा मौजूद थे।