ट्राफिक कर्मियों को रक्षा सूत्र बांध बहिनों ने लिया रक्षा का वायदा,,,
पाली,, शहर सहित प्रदेश भर में भाई बहनों के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बहिनी अपने भाई के हाथों में राखी बांधने उनके घर पहुंच राखी बांध रही है। तो वही पुलिस विभाग और ट्रैफिक कर्मी आज के दिन अपने परिवार और बहनों से दूर रहकर अपनी ड्यूटी मुस्तेदी के साथ निभा रहे हे। रक्षा बंधन त्योहार को लेकर ट्राफिक अधिकारी हिंगलाज दान चारण सहित ट्राफिक कर्मियों को बच्चियों ने हाथो में रक्षा सूत्र बांधकर कर सुभकामनाए दी। तो वही पुलिस के जवानों ने बच्चियों को आशीर्वाद देते हुवे रक्षा करने का वायदा किया। ट्राफिक अधिकारी चारण ने शहर वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं व बेटियों की रक्षा के लिए ऑपरेशन मजनू धर पकड़, 100 नंबर पर कॉल, सहित कई अभियान चलाए जा रहे हे। साथ ही ट्रैफिक नियमों का ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वाहन धीरे गति से चलाए , हेलमेट का उपयोग जरूर करें ।