पूर्व नगर परिषद सभापति राकेश भाटी के समर्थकों ने बल्ड देकर , भाटी को साफा और माला ,केक काटकर मनाया जन्मदिन,,,,,,,,
पाली,,,
पाली नगर परिषद पूर्व सभापति, वर्तमान पार्षद सभापति रेखा भाटी के पति राकेश भाटी का जन्मदिन पाली के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक निजी गार्डन में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मदिन के उपलक्ष में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें भाटी के समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने चहते नेता को अपना रक्त देकर जन्मदिन का तोहफा दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, समाज के गणमानिय लोगो का दिन भर आवाजाही रही । वही राकेश भाटी ने अपने जन्मदिन कार्यक्रम में पधारने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रति जो लोगों का स्नेह है वो हमेशा याद रहेगा। मेरे जन्मदिन पर मेरे समर्थकों के द्वारा जो ब्लड लिया है उसे असहाय गरीब मरीजों को निशुल्क दिया जाएगा ताकि उनका जीवन बच सके। कार्यक्रम में पहुंचने वाले सम्मानित लोगों का आभार भी जताया।