आवारा गायों ने वाहन चालक को किया घायल, जोधपुर रेफर,,,,
पाली,,,
शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर प्रशासन की आंखों में पट्टी बंधी हुई है । तो वही यह आवारा पशु शहर वासियों के लिए आफत बन चुकी है । शहर में आवारा घूम रहे पशुओं की वजह से आए दिन वाहन चालक उनकी चपेट में आकर घायल हो रहे लेकिन प्रशासन का ध्यान इनकी और नहीं जाता ।ऐसी ही घटना आज पाली के चिमनपुरा गांव निवासी रविंद्र अपने बाइक से पाली को और आ रहा था की तभी हाउसिंग बोर्ड रोड पर आवारा गायों से टकरा जाने से रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने की वजह से जोधपुर रेफर कर दिया।