आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

*सेक्टर अधिकारियों की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका,बेहतर प्रशिक्षण लेकर करवाये निष्पक्ष व निर्भीक रूप से आगामी चुनाव – जिला निर्वाचन अधिकारी*

पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । समस्त सेक्टर अधिकारी निर्वाचन विभाग के निर्देशों व गाईडलाइन की जिम्मेदारी से पालना करवाये ।

जिला निर्वाचन अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले सेशन में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी की मतदान के पूर्व ,मतदान के दौरान व मतदान के पश्चात महत्वपूर्ण रहती है इसलिए सभी सेक्टर अधिकारी बेहतर ट्रेनिंग ले जिससे कि निष्पक्ष व निर्भीक रूप से चुनाव कराया जा सके ।

जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने सेक्टर अधिकारियों को कहा कि समस्त सेक्टर अधिकारी संबंधित बूथ का अवलोकन करें एवं कानून व्यवस्था, बूथ कनेक्टिविटी की जांच करें । उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी टीम भावना से चुनाव आयोग के निर्देशो और गाइडलाइन की अनुरूप पालना करते हुए चुनाव संपन्न करवाये ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी एवं डीआईजी स्टांप उदयभानु चरण ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेनिंग दो दिवसीय करवाई जा रही है जो की चार सेशन में संपूर्ण होगी एवं समस्त सेक्टर अधिकारियों को पीपीटी द्वारा बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है पहले सेशन में कुल 85 अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ।

इस दौरान एडीएम सीलिंग जब्बर सिंह सहित समस्त सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *