पाली,,, पाली से पांच बार से विधायक और इस बार छटी बार बीजेपी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में ज्ञानचंद पारख अपने पांच सदस्यों के साथ एसडीम ऑफिस पहुंच अपना नामांकन पत्र भरा। इससे पूर्व अपने निवास स्थान के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने 5 साल के विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया और छटी बार विधायक बनने पर प्रदूषण, पानी व शिक्षा को लेकर जो कार्य नहीं हुए हैं उन्हें इस बार पूरा करने का आश्वासन जनता को दिया। सुबह से ही आसपास के गांव से भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए गए निश्चित स्थान पर लोगो जमावड़ा रहा। मीटिंग में जिले के बीजेपी पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के विकास कार्यों का कार्यकताओं को गिनाया। साथ ही पारख ने नामांकन रैली में आए कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर इस बार आप मुझे दोबारा वोट देकर विधायक बनाते हैं तो अपनी शिक्षा सड़क प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं का समाधान हर स्तर पर पूरी करने की कोशिश करूंगा। पिछले 5 दिनों से नामांकन रैली को लेकर जो तैयारी की थी उसके अनुरूप भी नहीं जुटा पाए। और रैली नही करके सिर्फ दस लोग ही एसडीएम कार्यालय के बाहर दिखाई दिए। और और नियमानुशार नामांकन करते समय सिर्फ पांच सदसय ही अंदर कार्यालय में दाखिल हुवे। विधायक आवास के बाहर मीटिंग कार्यक्रम में जिला प्रमुख रश्मि सिंह, विधानसभा पाली क्षेत्र के संयोजक पवन आशोपा, पूर्व नहर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व नहर परिषद सभापति मूलसिंह भाटी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष मुन्ना मकरानी, बीजेपी नेता सुरेश चौधरी, लखोटिया महादेव समिति के अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा, बीजेपी युवा नेता भवर नाथ योगी, सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आशा के अनुरूप नहीं जुटा पाए भीड़, नियमानुशार पांच सदस्य के साथ भरा अपना नामांकन,,
