ग्राम पंचायत बूसी बना भ्रष्टाचार का अखाड़ा, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,,,,,

ग्राम पंचायत बुसी बनी भष्ट्राचार का अखाड़ा ,,,,,
क्षेत्र का विकास हुआ अवरुद्ध,, बिना पैसे नही होता कोई काम ,,,,

पाली शहर के समीप ग्राम पंचायत बुसी जो रानी पंचायत सिमिति व सुमेरपुर विधानसभा में आती है। यह पंचायत भष्ट्राचार का अखाड़ा बन गई है ।
राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद क्षेत्र के कई गरीब नागरिको को रसीद कटवाने के बावजूद अभी तक पटट्टे नही मिले है। यंहा की सरपंच श्रीमती शिमला चोधरी कभी पंचायत आती नही है पंचायत को उनके पति भूराराम सिरवी जो कि कांग्रेसी नेता है और प्रभावशाली है उनके हस्तक्षेप से भष्ट्राचार चरम पर है।। सिरवी जयपुर रहते है और उनकी सरपंच पत्नी व माताजी भी जयपुर रहते है ।पंचायत में भष्ट्राचार इस कदर हावी है कि सिरवी की माताजी जो जयपुर रहती है उनका महानरेगा में फर्जी मस्टरोल भर भुगतान तक उठा लिया जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने पाली जिला कलेक्टर को की लेकिन राजनैतिक प्रभाव के चलते आज दिन तक कार्यवाही नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *