पाली,,,अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्रमाण प्रतिष्ठा को लेकर पहुंचे अक्षत की पानी दरवाजा स्थित रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई । इसके बाद विश्व हिंदू परिषद की बैनर तले 251 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर इस शोभा यात्रा में भाग लिया , साथ ही भक्तों के द्वारा जय श्री राम के जय करें और बेंड बाजों की धुन के साथ बड़ी धूमधाम के साथ शहर की भीतरी इलाकों में कलश यात्रा के साथ महिलाओं ने मंगल गीत भी गए। रघुनाथ मंदिर से रवाना हुई कलश यात्रा पानी दरवाजा से सराफा बाजार , घी का झंडा सोमनाथ मंदिर, धोला चौतरा होते हुए सूरजपोल स्थित गुरुद्वारा में जाकर संपन्न हुई इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कलश यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संगठनों के श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान चावल भरे पांच स्टील के कलश पुरुषों ने भी धारण किया। इस मौके पर विश्व क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, भीमराज चौधरी प्रवीण सीरवी, अनिल चौहान ,विभाग धर्माचार्य प्रमुख बाबूलाल कुमावत नरेंद्र मच्छर, विजय राज सोनी, रानी दान राव, बिशन सिंह पादरली, जगदीश सिंह गोलाई, देव कोहली,सहित समिति कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद ने शहर में निकाली कलश यात्रा, जगह-जगह पर फूलों की बरसात के साथ हुआ स्वागत,,,,,,
