मकर संक्रांति पर वाल्मीकि समाज के स्नेह मिलन में समाज के गणमान्य लोगों को किया सम्मानित, मीटिंग में समाज के चुनाव को लेकर हुई चर्चा,,,,

पाली ,, शहर के बापू नगर स्थित वाल्मीकि समाज भवन में मकर संक्रांति पर्व पर समाज का स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य लोगों द्वारा एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उसके बाद समाज के उत्थान और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में समाज का अध्यक्ष पद के लिए निर्णय लिया गया । सभी समाज के अग्रणीय संगठन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसमें वाल्मीकि समाज जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। sc मोर्चा जिला प्रवक्ता मनीष जावा बताया कि संभागीय नवयुग अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जावा व जिला अध्यक्ष अशोक चौहान को माला साफा मुंह मीठा करवा कर भव्य स्वागत ढेरो सारी शुभकामनाएं दी। समाज के सभी संगठन जिला अध्यक्ष द्वारा कहां गया कि अपने वाल्मीकि समाज का एक चुनाव करवा कर अध्यक्ष चुना चाहिए , समाज के गणमान्य लोग की सहमति बनी । इस मौके पर अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जावा, देवाराम ढजा ,विनोद तेजी ,गंग देव आदिवाल ,अर्जुन चौहान ,अशोक वाल्मीकि, देवाराम जोड़ ,सुरेश कुमार सांवरिया ,श्यामलाल ,गोपाल आदिवाल, विनोद हंस, अशोक जावा ,बाबूलाल दुलगज , ओमप्रकाश रील, धर्मेंद्र घावरी ,रंजीत आर्य, महेंद्र खींची ,विनोद तेजी ,जिला प्रवक्ता मनीष जावा ,दिनेश अटवाल ,परमानंद अटवाल, अशोक जावा, अनिल, संपत, कमलेश रील ,मुकेश आदिवाल ,मुकेश गुजराती, राकेश कंडारा, विक्रम रील ,कैलाश धावरी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *