पूज्य महासती मंजुलज्योति जी की निश्रा मे मनाया सामूहिक रक्षाबंधन पर्व

Pali।आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन, रुई कटला मे चातुर्मास हेतु विराजित महासती श्री मंजुलज्योतिजी म. सा. आदि ठाणा 5 की निश्रा मे रक्षाबंधन पर्व मनाया गया ।
पूज्य महासतीजी ने अपने प्रवचन मे कहा की रक्षा बन्धन का त्यौहार बहनों ओर भाईयों के बीच प्यार ओर सुरक्षा के बंधन को मजबूत बनाने के लिये मनाते हैं। बहने अपने भाईयों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की प्रार्थना करती हैं ओर भाई अपनी बहन को उपहार देकर सुरक्षा के लिये वचन देता हैं।
प्रवचन में लगभग 100भाई बहन के जोड़ों ने महासती जी द्वारा अभिमंत्रित की गयी रक्षा पोटली भाइयों के हाथ में बांधकर उनकी सुरक्षा की प्रतिज्ञा की तथा किसी भी कारण से किसी भी भाई बहन में आपस में मतभेद है तो सभी को भूलकर आज के दिन यह प्रतिज्ञा कर भाई बहन को एक दूसरे को राखी बांधकर इस त्यौहार को मनाना है। स्थानक में सभी बहनों ने अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधी ।

सज्जन‌राज गुलेच्छा ने बताया कि आज 3-3सामायिक के लाभार्थी मानमल मनोज कुमार बाफना थे।
आज के नवकार मंत्र जाप के लाभार्थी मुकेश कुमार निलेश कुमार कवाड़ थे।

अध्यक्ष गौतम चंद कवाड ने बताया कि आज प्रवचन में अनिलकुमार पुत्र बुद्धमल बुरड़ ने 8 उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान लिए। कल तपस्वी बहन श्रीमती नगीना बोहरा धर्मपत्नी सुशील, पुत्रवधु किस्तुबाई वींजराज बोहरा 31 उपवास मासक्ष्मण तप के प्रत्याख्यान लेगी। कल की प्रभावना बोहरा परिवार की ओर से रहेगी।
प्रवचन में उपाध्यक्ष पुखराज लसोड़, शरबत पगारिया, सोमचंद नाहटा, मांगीलाल संचेती, मनोज नाबरियां, आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *