पाली।राजस्थान के पाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। औद्योगिक थाना क्षेत्र की राजीव कॉलोनी में एक युवती पूजा, पत्नी हरीश, अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई पाई गई। मृतका का पीहर करणपुर तहसील, जिला श्रीगंगानगर में है।
जानकारी के मुताबिक, पूजा चित्तौड़ जिले में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत थी। वह हर सप्ताह या पंद्रह दिन में कभी-कभी पाली अपने पति से मिलने आती थी, जो कि पाली पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।इंस्टाग्राम पर पहचान होने के बाद दोनों में सात माह पहले शादी कर दोनों ने विवाह किया था। लेकिन अब इस प्रेम विवाह का दुखद अंत सबको हैरान कर रहा है।

पीहर पक्ष के इंतजार में बॉडी नहीं हटाई
पुलिस ने बताया- शनिवार सुबह हरीश सब्जी लेने निकला था। करीब 9 बजे वापस आया तो उसकी पत्नी पूजा फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। ASP विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव, औद्योगिक नगर थाने के SHO जसवंत सिंह, ASI संपत राज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेकर पूजा के पीहर (श्री करणपुर, श्रीगंगानगर) पक्ष को सूचना दी गई।
पीहर पक्ष के आग्रह पर पुलिस ने कमरे को सील किया है। बॉडी को भी नहीं हटाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा और हरीश की शादी परिवार की मर्जी से हुई थी।
पाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।
अब बड़ा सवाल यह है:
क्या पूजा ने खुद फांसी लगाई, या फिर यह एक सुनियोजित हत्या है?
इसका सच जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगा।