पाली 12 अगस्त 2023। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,फालना मे नो बैग डे के तहत सड़क सुरक्षा,एल्कोहल एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणाम पर जागरूकता कार्यक्रम से.नि. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उगम सिंह पंवार,चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राणावत, एस.डी.एम.सी सदस्य अमित मेहता पार्षद देवेंद्र सिद्धावत के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
से.नि.मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उगम सिंह पंवार ने कहां कि आज हमारा युवा मानसिक तनाव एवम् सही मार्गदर्शन के अभाव मे अपने लक्ष्य से भटक कर क्षणिक आनन्द प्राप्त करने के लिए एल्कोहल एवं अन्य मादक पदार्थों की तरफ आकर्षित हो रहा है। जो मानव समाज के लिए घातक हैं।अतः हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओ को इसके दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की।
फालना पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राणावत ने कहां कि जीवन अनमोल है। युवा सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करते हुए सदैव सही साइड में ही चले। राणावत ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने एव टु व्हीलर वाहन पर यात्रा के दौरान हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।
पार्षद देवेंद्र सिद्धावत ने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या,मेहनत व अच्छे संस्कार ग्रहण कर अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य कविता गहलोत ने अतिथियों एवं वार्ताकारो का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य शिवलाल चंदेल व सुदर्शना वछेटा, लीलाधर त्रिवेदी व स्टाफ गण उपस्थित थे।