पाली। राजस्थान शिक्षा सेवा (प्राध्यापक) संघ के चुनाव बांगड़ स्कूल के प्रधानाचार्य एवं संरक्षक बंसत कुमार परिहार, प्रधानाचार्य गणाराम के निर्देशन तथा प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी लाल गोदारा व प्रदेश प्रतिनिधियों के सान्निध्य में रविवार को बांगड़ स्कूल में संपन्न होंगे।
चुनाव व्यवस्था प्रभारी पारसमल सुथार ने बताया कि चुनाव में भाग लेने वाले प्राध्यापकों को प्रपत्र 10 लाना अनिवार्य होगा। चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य माँगीलाल सोनल, नेमाराम परिहार एवं टीम होंगे। चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव प्रक्रिया में पूरे जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त प्राध्यापक भाग लेंगे।
मतदान को सुचारू संपन्न करवाने हेतु प्रधानाचार्य दिलीप कुमार, राजेश व्यास, वरिष्ठ रेसला सदस्य व उपप्राचार्य जयनारायण कड़ेचा, मोहनलाल भाटी, गजेन्द्र सिंह नारलाई, भरत कुमार, रतन बारुपाल, राजेन्द्र जैन, महावीर सिंह डुठारिया, निरंजन त्रिवेदी, राजेन्द्र राखेचा, हितेश रामावत, एवं अन्य व्याख्याता तैयारी में लगे हुए हैं।
रविवार को होंगे रेसला के चुनाव
