हज़रत पीर दुल्हें शाह बाबा (चौटीला) दरगाह शरीफ का आज मिनी उर्स ए पाक आज बडी़ शानौ शौकत के साथ मनाया गया

पाली। 9 अप्रैल पीर ए कामिल शंहशाह ऐ चौटीला हजरत पीर दुल्हें शाह रह0 अलैय का सालाना मिनी उर्स मुबारक़ आज बाद नमाज ए जौहर तिलावत ए कुरान के साथ शुरु कर परचम कुशाई की रस्म अदा कर आगाज़ किया गया। जहां हजारों की तादाद मे जायरीनों ने शिरकत की ।यह जानकारी देते हुऐ सदर दरगाह कमेटी अमजद अली रंगरेज ने बताया की अस्र की नमाज के बाद सदर मुस्लिम समाज व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई व सैक्रेटरी हाजी मौहम्मद रफीक गौरी प्रर्वक्ता सैय्यद फैयाज बुखारी मेला संयोजक नूर अली रंगरेज भाजपा नेता मुन्ना भाई मकरानी दरगाह सैक्रेटरी हाजी तुर्राब अली रंगरेज बाली हाजी साहेब वकील असलम खान.ओर मौहब्बत अब्बासी जिशान अली व पप्पू भाई मकरानी इंसाफ सोलंकी समाजसेवी व टीम ने कमेटी के सदस्यों की मौजुदगी मे चादर शरीफ पेश कर मुल्क में अमनचैन ओर खुशहाली की दुआएं मांगी । बाद नमाज मगरीब़ अजान के साथ रोजा खोलकर मोमीनों ने शिरनी मे शिरकत कर बारगाह ए खुदाबंद मे भाईचारे अमनचैन ओर रोजगार की दुआएं मांगी
मेला संयोजक व वक्फ संयोजक नूर अली ने तमाम जायरीनों व छ का शुक्रिया अदा कर उर्स ए पाक की मुबारक बाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *