पाली., पाली संभाग बनाए जाने के बाद शहर में विकास कार्यों की गति पकड़ने के साथ विभागीय अधिकारी भी एक्सन मोड़ पर नजर आ रहा है। पुलिस अधिक्षक गगनदीप सिंगला ने शहर में यातायात सुचारू करने और अतिक्रमण हटाने के आदेश पर यातायात विभाग के अधिकारी हिंगलाज चारण के नेतृत्व में ट्राफिक पुलिसकर्मियों की अगवाई में शहर के सूरजपोल , लोढ़ा स्कुल, नया गांव रोड पर अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके तहत बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों व हाथ ठेला संचालकों को पीछे किया। वहीं दुकानों के बाहर से सामान हटवाया। दरअसल, शहर में अधिकांश जगहों पर दुकान के बाहर सामान रखने से रास्ता संकरा हो गया है। ऐसे में वाहनों का जाम लगना आम है। अतिक्रमण से शहर का सौन्दर्य भी बिगड़ रहा है। ऐसे में यातायात प्रभारीहिंगलाज दान की अगुवाई में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अवेध रूप से रोड पर पड़ी केबिने को हटाकर अतिक्रमण पर पड़ी केबिन रोड और बीच खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुवे चालान भी काटे गए।