लोकसभा प्रभारी डेर सहित कांग्रेस जिला प्रभारी चौधरी, सह प्रभारी पाली पहुंचने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में किया स्वागत,,
पाली ,,
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में पाली के बापू नगर स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी अम्बरीश डेर, संभाग प्रभारी एडवोकेट सुशील शर्मा, जिला प्रभारी हरीश चौधरी, सहप्रभारी कैलाश झालीवाल, रामनिवास ग्वाला, श्रवण पटेल कांग्रेस भवन पाली पहुंचने पर जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में जिले भर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माला पहनकर कांग्रेस जनो की बैठक लेते हुवे जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अंबरीश डेर ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता करते हुवे जानकारी ली। साथ ही अभी से विधानसभा ओर आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने की बात कही। कार्यक्रम में जिसमें प्रदेश सचिव भुराराम सीरवी , जिला ध्यक्ष अजीज दर्द, पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़, केवल चंद गुलेचा, सुमित्रा जैन, भीम राज भाटी, सुमित्रा जैन, महावीर सिंह सुकरलाई, नीलम बिड़ला, प्रदीप हिंगड़, हकीम भाई, डिम्पल कंवर राठौड़ सहित लोकसभा क्षेत्र पाली के कांग्रेस जन उपस्थित रहें।