8 सूत्री मांगो को लेकर मिल श्रमिको ने श्रम विभाग के बाहर किया प्रदर्शन,,,
पाली,,राजस्थान ट्रेड यूनियन केंद्र आर.सीटू से सम्बन्धित टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में श्रम आयुक्त कार्यालय के बाहर उम्मेद मिल श्रमिकों के मांग-पत्र पर चर्चा की गई । उप श्रम आयुक्त ने श्रमिकों की 8 सूत्री मांग पत्र पर उम्मेद मिल का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिस पर उप श्रम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुवे उम्मेद मिल प्रबंधक को अंतिम नोटिस जारी किया । तीन दिन के अंदर मिल प्रबंधन को श्रमिक वार्ता मैं शामिल होना होगा। वार्ता मे आर.सीटू के प्रदेश महामंत्री कॉमरेड गोपी किशन व प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड गंगा सिंह मेड़तिया, कामरेड नदीम खान, हनीफ खान ,अशोक सिंह मेड़तिया, बुधाराम बंजारा , विजू बंजारा, भरत बंजारा प्रकाश बंजारा, कुंदन सिंह राधेश्याम सेन ,बाबू सिंह आदि सैकड़ो मजदूर मौजूद रहे।