पाली,, कट्टर हिंदू संगठन जिला पाली शिव दल राष्ट्रीय प्रमुख संजय बोथरा के निर्देश पर जिला प्रमुख के, के, शुक्ला की अध्यक्षता में शहर के नया बस स्टेंड स्थित एक निजी भवन में शिव दल कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन हुबा । शिव दल के जिलाध्यक्ष के के शुक्ला ने बताया कि मीटिंग में गौ रक्षक टीम के सदस्यों में शिव दल द्वारा जिले में समाज सेवा और गो रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर शिव दल ने शामिल होने का निर्णय लिया। इसी के चलते गौ रक्षक के पदा धिकारीयो उनके कार्यकर्ताओं को शिव दल में विलय कर गो रक्षा ओर समाज सेवा का कार्य करने और संघटन की मजबूती के लिए सपथ दिलाई। कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे गोवर्धन राठौड़ को उप जिला प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया । कुशाल सिंह, सोनाराम, कैलाश बंजारा, कानाराम ने शिव दल कि सद्स्यता ग्रहण की। इस मौके पर शिव दल सहर प्रमुख दिनेश वरदाराम कुमावत, अशोकजी रमेश , राजूभाई लक्ष्मण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।