रोहट थाना व जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही , 25 लाख कीमत की राजस्थान निर्मित अग्रेजी शराब के कुल 300 कार्टुन किए बरामद,,,
पाली,, रोहट थाना पुलिस और स्पेशल जोधपुर की सयुक्त कार्यवाही में राजस्थान निर्मित फर्जी बिल्टी बिल जोधपुर आबकारी के नाम से तैयार कार्टुन भरकर अलग अलग ब्राण्ड के कुल 300 कार्टुन जब्त किये । जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीबन 25 लाख रूपये बताई जा रही है। पिकअप चालको द्वारा पुलिस व आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंकने के लिए फर्जी ई-चालान बिल जोधपुर से आबूरोड के लिए बनाकर परिवहन करते थे। जिनकी एस्कॉर्ट प्रदीप पुत्र देवीलाल कलाल निवासी हाउसिंग बोर्ड सिरोही कर रहा था जो गाडी से फरार हो गया। प्रकरणो का अनुसंधान जारी है। आरोपी के रूप में रमेश कुमार पुत्र थानाराम जाति देवासी उम्र 26 साल निवासी गोड़ियों का बास माण्डवाडा खालसा स्वरूपगंज जिला जिला सिरोही, छोगाराम पुत्र मोडाराम जाति देवासी उम्र 28 साल निवासी वैरा विल पुर पुलिस थाना जिला सिरोही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।