अणुव्रत लेखक सम्मेलन का हुआ आयोजन, 28 लेखकों ने लिया हिस्सा, किया सम्मानित,,,,
पाली,, शहर के मंडिया रोड स्थित तेरापंथ भवन में अनु लेखक सम्मेलन अणुव्रत समिति पाली के तत्वाधान में साध्वी प्रमोद के सानिध्य में संपन्न हुआ । सचिन प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने मानव समाज को एकता और शांति बढ़ाने के लिए संदेश देने की बात कही, तो वही राजस्थान महिला आयोग सदस्य सुमित्रा जैन ने अहिंसा मानवता नैतिकता जैसे विचारों के साथ समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए बदलाव लाने की बात कहीं । सम्मेलन में उपस्थित 28 लेखको और अतिथियों का अध्यक्ष सद्बुद्धि समदडिया व कन्या मंडल की संयोजिका तृप्ति तातेड के नेतृत्व में स्वागत किया गया। साध्वी प्रमोद ने अनुमति समिति के गठन के महत्व के बारे में समझाया। संचालन के रूप में प्रियंका चोपड़ा, अरिहंत सुंदेचा वह बसंत सोनी ने किया लेखन में अशोक अरोड़ा ,बरखा जैन, मनीष अनैतिक, प्रमोद भंसाली, तृप्ति पांडे ,सुखदेव आहुवा ने अपने विचार रखें । इस मौके पर उपाध्यक्ष महेंद्र चोपड़ा ,सुरेंद्र कुमार, महावीर चंद सालेचा, अजीज कोहिनूर आदि उपस्थित रहे।