गांधी सम्मान एडीएम में छोड़ी अपनी कुर्सी,बिठाया अपनी कुर्सी पर,,,,,
पाली,, गांधी जयंती पर प्रशासनिक दूरदर्शिता का बड़ा उदाहरण देखने को मिला। शहर के गांधी मूर्ति स्थित एक कार्यक्रम के दौरान गांधी तेरे संस्कार जिंदा है उसी का उदाहरण गांधी के सम्मान में एक दृश्य देखने को मिला। बापू की प्रतिमा पर प्राशनिक अधिकारी माला पहनाकर पास ही में लगी कुर्सियों पर बैठ गए। इस दौरान वहां पर गांधी के रूप में शहर के बांगड़ स्कूल का छात्र सुदर्शन देवासी अधिकारियों के पास अभिवादन करने के लिए पहुंचा , तभी पाली एडीएम डॉक्टर राजेश गोयल अपनी कुर्सी से उठ गए और गांधी के रूप में खड़े छात्र सुदर्शन देवासी को अपनी कुर्सी पर बिताया। इस दौरान छात्र के पास सौभाग्य आयुक्त वंदना सिंघवी वह कलेक्टर नमित मेहता भी काफी देर तक बैठे रहे। नाम मात्र के लिए जयंती पर सिर्फ उन्हें याद करना और माला पहनाना काफी नही होता शहीदो के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारना भी होता हे। यह नजारा देखकर हर किसी को एटीएम गोयल की तारीफ करने में नहीं चुके ।