मेवाड़ा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने को लेकर युवाओं ने खून से पत्र लिख भेजा आलाकमान को,,,

पाली,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सुमेरपुर विधानसभा 121 के युवाओं द्वारा अपने खून से पत्र लिखकर आला कमान को स्थानीय उम्मीदवार हरिशंकर जी मेवाड़ा को टिकट देने के पक्ष में मांग रखी। सुमेरपुर विधानसभा 121 के केनपुरा महादेव होटल हाईवे पर स्थानीय उम्मीदवार हरिशंकर मेवाड़ा पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने को लेकर वहा के स्थानीय युवाओं के द्वारा अपने खून से पत्र लिखकर आलाकामन को भेजा। इनका कहना है की मेवाड़ा युवाओं के दिलों में राज करने वाले हर काम में सबके साथ रहकर सब का सहयोग करते है । ऐसे उम्मीदवार के लिए महादेव ग्रुप के नेतृत्व में *मुकेश बरोलिया गुड़ा एंदला आनंद सिंह देवड़ा बडली,हरीश बाला उप सरपंच , कुरना भक्तराम देवासी ,बड़गांवडा प्रमोद बारोलिया के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को युवाओं द्वारा एक-एक कतरा खून से पत्र लिखकर आला कमान को भेजा। यह बताया गया है कि पिछले 30 साल से कांग्रेस में रहते हुए सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस के प्रति लोगों में जागरूकता लाना लोगों के काम करना कार्यकर्ताओं को सूझबूझ लेना एसे उम्मीदवार सिर्फ सुमेरपुर में एक ही है वह है हरिशंकर मेवाड़ा और आला कमान से 36कॉम के युवा यह कहना चाहते है कि सुमेरपुर में अगर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई उम्मीदवार है तो वह है हरिशंकर।मेवाड़ा* को टिकट देकर प्रत्याशी बनाएं हम युवा पूरे जोश के साथ मेवाड़ा को भारी मतों से विजय बनाकर राजस्थान कार्यक्रम में फूटर मल धणा,रमेश पावर लापोड, बगदा राम धणा,पिंटू भाई मेवाड़ा,हैप्पी मेवाड़ा, करण राईका गोगरा,सोमा राम चौहान,भावेश सैन,सुरेश भार्गव,राहुलआदिवाल,चंपा लाला मीणा,कांति लाल मेगवाल,गिरधारी आदीवाल,नासिर खान कैलाश गोयल,लखन मीणा,सुरेश मेगवाल, तेजाराम देवासी, गनी खान,ललित मीणा,सुरेश देवासी,प्रताप सांडेराव,जेपा राम देवासी, केसा राम बालराई,लादू चौहान आदि युवाओं ने अपने-अपने खून से हस्ताक्षर कर हरिशंकर मेवाड़ा के पक्ष में मोहर लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *