राकावत ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग जोधपुर में हुई संपन्न, समाज के हित के लिए गए कई फैसले,,,,,

पाली,,अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ली, मोगडा जोधपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकार कुमार कोटेचा एवं संरक्षक मण्डल के सानिध्य में संपन्न हुई। जिसमे समाज के कई संस्थाओ के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार कोटेचा ने रांका बांका धाम रोहट के निर्माण के बारे में अवगत कराया एवं महासभा की कार्यकारिणी एवं संस्था अध्यक्ष को साथ लेकर टीमे बनाकर सभी समाज बन्धुओ से घर घर जाकर सभी से रांका-बांका धाम निर्माण में सहयोग राशि देने के लिये आग्रह किया। महासभा के महामंत्री अजय टांक रोहट ने कहा की रांका बांका धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, धाम के गर्भगृह का बाहरी काम पूरा हो चुका है।मण्डप के पिलर एवं द्वार का काम चालु हैं। यह धाम समाज में आस्था के केन्द्र बनेगा एवं निर्माण कार्य पुरा होने पर समाज का मुख्य केन्द्र बनेगा एवं इस मिटिंग में समाज हित में कई प्रस्ताव पारित किये गए.। महासभा के संरक्षक यमुनाप्रसाद पेशवा जी ने कहा की बच्चो प्रतियोगीता की परीक्षाएं हर महीने के आखरी रविवार को छात्रावास में आयोजित किए जाएंगे एवं रांका बांका धाम के निर्माण के लिये महासभा की कार्यकारिणी एवं संस्था के अध्यक्ष को साथ लेकर सभी समाज बन्धुओं की टीम बनाकर सहयोग राशि लिये जाने का सुझाव दिया. सभागीय अध्यक्ष रामचंद्र उदेशा ने कहा की रांका बांका धाम निर्माण में सभी समाज बन्दुओं का सहयोग करने का कर्तव्य बनता है। राष्ट्रीय।सयोजक रामदास जी बिरामी ने कार्यक्रम के अंत में संभागीय अध्यक्ष को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया.मंत्री चेनदास बोराना ने बोलियो की उगाई के लिये प्रयास करने का सुझाव दिया । श्याम जी गोयल संस्था अध्यक्ष जोधपुर ने 23 नवंबर के सामूहिक विवाह की जानकारी दी और सभी से यथावत सहयोग करने की बात कही । बैठक में प्रकाश कोटेचा, मुख्य संरक्षक मुकेश के व्यास, संरक्षक यमुना प्रसाद पेशवा,राजेन्द्र गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल बोराना महामंत्री अजय टांक, संयोजक रामदास बिमानी, मंत्री चेनदास बोराणा सुमेरपुर, मदनदास माधावत श्याम गोयल अध्यक्ष जोधपुर, संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र उदेशा जोधपुर संभाग घीसूदास माधावत अन्य क्षेत्र,भेरूदास पावा गोडवाड संभाग,मुन्जी मोगडा, उपाध्यक्ष मुखालय लीलाधर गोयल, कोषाध्यक्ष मदन लाल मादावत, लक्ष्मण दास घोडावड, अध्यक्षी कार्यालय श्याम सुन्दर वैष्णव, मदनदास माधावत अध्यक्ष लूणी पट्टी, बाबुलाल बोराना फौजी अध्यक्ष मगरा पट्टी, जगदीश खण्डेवाल अध्यक्ष बिलाड़ा पट्टी,झुमरदास पेशवा अध्यक्ष सोजत पट्टी, भरत पेशवा अध्यक्ष चोराई पट्टी, लादूराम मालविया अध्यक्ष युवा संस्था लूणी पट्टी,नंदकिशोर रामिणा अध्यक्ष रनछोड़दास नगोरा अध्यक्ष छात्रावास, नारायण दास भेरुंदिया पूर्व अध्यक्ष छात्रावास,मदन पेशवा अध्यक्ष मुंबई मंडल, ओमप्रकाश चांदोरा अध्यक्ष पूना मंडल, जगदिश भेरुंदिया, परसदास भेरुंदिया,पुखदास गोयल, नेमदास बोरावड, पुखाराम चोनोद, बंशीलाल टांक, लूंदास भेरुंदिया,पवन पेशवा, राजेंद्र राजमणि, गणपतदास अशोक फालना कल्याणदास कोसेलाव माधावत, भीमदास टांक, धर्मेन्द्र मोरध्वज, दिनेश गुगुरिया, हंसु बेन, जगदीश भेरू डिंया, श्रवणदास कटा रडा,रामेश्वर टांक सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *