मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराज अजमीढ़ की मनाई जयंती,समाज के लोगो का किया सम्मान,,,

पाली शहर के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति पाली, एव महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति , माताएं बहने तथा बच्चे मौजूद रहे। समाज अध्यक्ष देवी लाल अडाणीया की अध्यक्षता में समारोह के सभापति बाबूलाल अडाणिया विजयराज सोनी गणपतलाल अडाणिया रामनिवास रोड़ा के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व अजमीढ़ की आरती से हुई। उसके बाद गणेश वंदना एवं समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से वातावरण को मंत्र मुक्त कर दिया।प्रवक्ता गुण प्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर समाज की करीब 40 प्रतिभाओं को मंच पर प्रमाण पत्र पारितोषिक एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक, एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया समाज के प्रथम से सातवीं तक सभी बच्चों को उपहार प्रदान किया। तथा समाज के सदस्यों,समारोह के भामाशाहों, का सम्मान किया। इस अवसर पर रामनिवास रोडा, मीठालाल अडानिया पारसमल सहदेव चंद्र प्रकाश बदलिया ललित अडानिया जगदीश किशोर खजवानिया, सुरेश रोड़ा कमलेश कड़ेल व प्री स्केचर स्कूल मुख्य लाभार्थी थे ।कार्यक्रम में महेश भामा, कोषाध्यक्ष जगदीश खज वानिया, महिला मंडल अध्यक्ष उमा सोलीवाल मय कार्यकारिणी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण जांगलवा मय कार्यकारिणी उपस्थित रहे। समारोह में कार्यक्रम का संचालन गुणप्रकाश कड़ेल, धर्मेंद्र अग्रोया व जीतेन्द्र लावट ने किया।अंत मे देवीलाल अडाणीया ने कार्यकम को सफल बनाने में समाज के लोगो का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *