आगामी त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने निकला पलेग मार्च,,,
पाली, आगामी विधानसभा चुनाव ओर दीपावली सहित अन्य त्योहार को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों, पुलिस के जवान, एव बीएसएफ के जवानों ने शहर के सुरजपोल चौराहे से होते हुवे शहर के भीतरी इलाकों से होते हुवे फ्लैग मार्च निकालते हुवे शहर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विधान सभा चुनाव एव दिवाली के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मानने की अपील की गई। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव ओर दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस ओर बीएसएफ के जवानों द्वारा सूरजपोल से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकाला फ्लैग मार्च।इस दौरान उपखंड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह, ओधोगिक थाना , ट्रांसपोर्ट थाना , सदर थाना प्रभारी , अपनी पुलिस टीम के साथ बीएसएफ के जवान आदि मौजूद रहे।