रिक्शा चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुवे मालिक को लौटाया महंगा मोबाइल,,,,,
पाली,,, कहते हैं कि इस कलयुग में पैसा और कीमती चीजों को पाने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। और इसी की चलते दुनिया से ईमानदारी खत्म सी हो गई है। किसी को अगर रास्ते में 100 रुपए भी सड़क पर मिल जाये तो भी अगले को वापस नहीं लौटाते। लेकिन कहते हैं कि ईमानदारी अभी भी कुछ लोगों में जिंदा है और इसी का उदाहरण इंदिरा कॉलोनी निवासी केसर सिंह जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। उसने बताया कि वह सवारी लेकर नवलखा रोड की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उसे महंगा मोबाइल पड़ा मिला। उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए वह मोबाइल यातायात ऑफिस में जाकर प्रभारी हिंगलाज दान चारण को सोपा। टैक्सी चालक ने बताया कि उसे ईमानदारी का परिचय देते हुए बहुत ही बड़ी खुशी हो रही है। मोबाइल की छानबीन करने के बाद में पता चला कि यह मोबाइल हरिश्चंद्र वैष्णव का है । मोबाइल मालिक को सूचना की और ट्राफिक ऑफिस बुलाया गया। जहां पुलिस उप अधीक्षक यातायात विभाग मृत्युंजय मिश्रा एवं ट्रैफिक इंचार्ज हिंगलाज दान चारण व ट्रैफिक कर्मियों ने मालिक को मोबाइल सौंप दिया गया।