पाली/ बगड़ी नगर ,,
बारातियों से भरी बस पलटी खा जाने से बस में सवार 10 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए । घटना शादी करने के बाद बारात वापस अपने गांव की ओर जा रही थी रास्ते में हादसा हो गई। घटना पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के गुड़ा राम सिंह में देर शाम की घटित हुई। बताया जा रहा है की हीरावास गांव निवासी राणाराम देवासी की पुत्री की शादी थी , और बारात पास के ही शिनला गांव से आई थी। शादी का कार्यकम पूरा होने के बाद बारात वापस अपने गांव जा रही थी कि इस दौरान गुड़ा राम सिंह गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के लिए बारात से भरी बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और इस दौरान पिछला पहिया गड्ढे में धस जाने से बस पलटी खा गई। घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ा राम सिंह सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह ने सम्मधित थाने की पुलिस और अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई । घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर बारातियों को बाहर निकाला । सूचना पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची। और प करीब 10 से भी ज्यादा बस में बैठे लोग चोटिल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस की सहयता से पास ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जिनका इलाज जारी है। गनीमत रही की हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
बारातियों से भरी बस पलटी ,10 लोग हुए घायल बगड़ी नगर के गुड़ा राम सिंह गांव के पास की घटना,,,,,,
