आयकर विभाग की कार्रवाई, बंगलो में मिला धन,, पाली में 1.32 करोड़ केश,88 लाख के मिले गहने,पिपलिया में 10 करोड़ के मिले गहने,कार्यवाही अभी चालू,,,,

पाली आयकर विभाग की टीम की ओर से पाली में टेक्सटाइल समूह के 10 से ज्यादा ठिकानों पर बुधवार को भी रेट की कार्रवाई जारी रही । पीपलिया कला गांव में दूसरे समूह पर भी आईटी की रेड दूसरे दिन तक देर रात जारी रही । पिपलिया कला में बंगले दफ्तर में अन्य ठिकानों में करीब 10 करोड रुपए से भी ज्यादा कीमत की डायमंड ज्वेलरी के साथ करीब 80लाख रुपए से भी ज्यादा कैस बरामद हुआ ।आईटी में नोटिस जारी कर मुंबई से ग्रुप के संचालक के छोटे भाई को पिपलिया कला बुलाया गया । उसके भी के हिसाब किताब के बारे में पता लगाया जा रहा है । पाली शहर में एक समूह के घर फैक्ट्री में रिश्तेदारों के ठिकानों से आईटी को एक करोड़ 32 लख रुपए का केस और 81 लख रुपए की कीमत के गहने बरामद हुए हैं। 7 लाकर खोलना अभी बाकी है। बुधवार रात तक दोनों समूह के ठिकाने पर सर्च कार्रवाई जारी रही । आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि 2 दिन की रेड में घोषित घोषित संपत्तियों का और खुलासा होने की संभावनाएं है । सूत्रों ने बताया की रेड की कार्रवाई अगले दो-तीन दिन और जारी रहेगी। प्रधान आयकर निदेशक सुधांशु शेखर के निर्देशन में संयुक्त आयकर निदेशक वेंकटेश सी के नेतृत्व में करीब 16 टीमों ने मंगलवार सुबह पाली में पिपलिया कला में दो उद्योग समूह के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही रेड की कार्रवाई शुरू की थी । बुधवार सुबह आईटी के कुछ और अधिकारी पाली के पिपलिया कला में उद्योगों के बंगले ,दफ्तर में फैक्ट्री सहित अन्य प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे और कार्रवाई को अंजाम दिया।

नोट गिनने की चार मशीन साथ लाए ,,,

आईटी सूत्र ने बताया कि आयकर विभाग में सटीक इनपुट मिलने के बाद एक साथ मंगलवार को पाली जिले के दो बड़े उद्योग समूह पर 16 टीमों की मदद से रेड की कार्रवाई की गई इनके या काफी मात्रा में घोषित घोषित कैसे मिलने की संभावना के चलते नोट गिरने की चार मशीन के साथ लेकर आए 2 दिन का रेट में दोनों ही समूह के ठिकानों पर काम से कम कैसे मिलने से दो मशीने ही काम आई।

परिवार के हर मेंबर का अकाउंट किया चेक,,,

आईटी सूत्र के अनुसार रेट के दौरान पाली में समूह से जुड़े परिवार बिजनेस पार्टनर के हर मेंबर का खाका तैयार कर बैंक अकाउंट भी चेक किया जा रहे हैं । इन समूह के साथ लोगों के नाम लाकर मिले हैं जिनको खोलना अभी बाकी है, ऐसे ही पिपलिया कला में ग्रुप से जुड़े परिवार के सदस्यों के नाम और बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *