पाली ,, कोतवाली थाना क्षेत्र के धानमंडी स्थित श्री मालियों की गली में 18 दिसंबर को ज्वेलर्स कमल किशोर सोनी के यहां दिनदहाड़े हुई लूट का कोतवाली थाना ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । मीडिया से रूबरू होते हुए उप अधीक्षक शर्मा ने बताया कि लूट की पूरी रचना पड़ोसी ज्वेलर्स बोहरो की ढाल निवासी ललित पुत्र राधेश्याम सोनी ने पुरी रचना रची थी। पुलिस को वारदात से पहले और बाद में सीसीटीवी से मूवमेंट से ललित पर शक हुआ था । गिरफ्तार में पुलिस ने ललित सहित मालपुरा भाकरी निवासी मूलाराम उर्फ राजू पुत्र ओकराम भाट , वरना ( बिलाड़ा )निवासी दिनेश कुमार उर्फ डीके जाट पुत्र तुलसा राम को गिरफ्तार किया है । इसमें सहयोगी दो आरोपी नाबालिक है जिन्हें डिटेल कर लिया है ।अब एकमात्र आरोपी पिपलिया कला निवासी साहिल उर्फ रमजान पुत्र दिलावर तेली फरार है ।जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। साहिल पाली के आशापुरा नगर दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। पुलिस उप अधीक्षक स अकलेश शर्मा ने बताया कि ज्वेलर्स कमल किशोर सोनी के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर चांदी के गहने से भरा बैग लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस 10 दिन के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है
कोतवाली थाना को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ा, 18 दिसंबर को पाली के धानमंडी में ज्वेलर्स के यहा चांदी की लुट की घटना को दिया था अंजाम,,,
