पाली जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने आज पाली जिला कलेक्टर के पद पर पदभार ग्रहण किया। उसके बाद जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियो के साथ मीटिंग लेते हुवे कहा कि जिले की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर टीम वर्क के साथ मिलकर जिले में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सामंजस्य से जिले के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने किया पदभार ग्रहण, सभी मिल जिले की समस्याओ का करेंगे समाधान,,,
