पाली,,,,शिव दल राष्ट्रीय प्रमुख संजय बोथरा साहेब का हिंदुत्व कार्यशैली पर विश्वास रखकर और महाराष्ट्र राज्य प्रमुख चंदन शर्मा के नेतृत्व में श्री राम एंबुलेंस सर्विस पाली की टीम ने शिव दल की सदस्यता ग्रहण की। प्रभुलाल मेवाडा को पाली तहसील प्रभारी और मुकेश मेवाडा तहसील मिडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया। ताराचंद बंजारा, संपतलाल ,अंबालाल बंजारा, गोविंद।बंजारा ,भानाराम बंजारा, सदस्यता ग्रहण करते हुवे शपथ ली और कहा की हम सभी हमेशा गौमाता की सेवा करेंगे और हिन्दूत्व का और समाज सेवा का काम करेंगे। पाली जिला प्रमुख के के शुक्ला ने सभी को दुपटा और माला पहनाकर स्वागत किया। शिव दल जिला सम्पर्क प्रमुख देवेंद्र भाई , मंगलाराम रबारी,शहर प्रमुख दिनेश कुमावत,युवा सेना जिला प्रमुख तरूण चौहान,युवा।सेना शहर प्रमुख तरुण कटारिया, शिव दल उप शहर प्रमुख अशोक सैनी,नवीन सैन प्रशांत परिहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,।
श्री राम एंबुलेंस पाली टीम ने ग्रहण की शिव दल की सदस्यता, हिंदुत्व और समाज सेवा करना हमारा उद्देश्य,,,,,,
